ओरण की जमीन बचाने पहुंचे रविंद्र सिंह
भाटी रविंद्र सिंह ने युवकों को उतारा पुलिस की जीप से देखते रह गए अधिकारी
लंबे समय से मल्टीनेशनल कंपनिया औरण की जमीन पर कब्जा कर रही है पश्चिमी राजस्थान में।
काफी दिनों से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी था रविंद्र सिंह भाटी ने भी कहीं बार धरना प्रदर्शन किया,
लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकारे मान नहीं रही है और सरकार पुलिस प्रशासन को आगे कर रही है और ग्रामीणों को दबाव में डाल रही है यह एक तरफ रवैया चल रहा है और ग्रामीणों को दबाने की कोशिश जारी है कल पुलिस की टीम ने 500 फोर्स के साथ ग्रामीण के पास पहुंची और जबरदस्ती ग्रामीणों को धकेलने की कोशिश की ।
यह बात जब जैसे ही रविंद्र सिंह भाटी को पता चली तो रविंद्र सिंह अपने काफिले के साथ टीखे अंदाज में ग्रामीणों के पास पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी वहां पहुंचते ही रविंद्र सिंह ने देखा कि पुलिस फोर्स जो की ग्रामीणों को जीप के अंदर भर रही थी रविंद्र सिंह ने ग्रामीणों को जीप से नीचे उतारा और पुलिस को कहां कि लोकतंत्र में विरोध जताना सब का अधिकार है फिर रविंद्र सिंह वहां धरने पर बैठे और बड़ी बात यह है कि रविंद्र सिंह एक विधायक होते हुए पूरी रात धरने पर वहीं बैठे रहे वहीं उन्होंने रात को विश्राम किया दुसरे दिन सुबह कलेक्टर से वार्ता हुई रविंद्र सिंह ने अपनी मांग रखी लेकिन कोई निष्पक्ष नहीं निकला ।
धरना आज भी जारी है
जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के बईया गांव में निजी सोलर कम्पनी की तरफ से शुक्रवार को एक बार फिर काम शुरू करवाए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सरकार ओरण व गोचर को राजस्व का दर्जा देकर रिकॉर्ड में सुरक्षित नहीं करती, तब तक यहां किसी तरह का काम नहीं होगा। ग्रामीणों व पुलिस व प्रशासन के आमने-सामने आने की स्थिति में एक बार फिर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी बईया पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन के अधिकारियों से बात की। इस दौरान तहसीलदार फतेहगढ़, सीओ सिटी पुलिस रूप सिंह इंदा व अन्य पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें