Skip to main content

कांस्टेबल ने भाई के साथ मिलकर अपने साथी पुलिसकर्मीयो से ठगे करोड़ो रुपए, दिखाए थे बड़े सपने

  अजमेर में दिल दहला देने वाली ठगी, सैकड़ो पुलिसकर्मियों को उनके साथी कांस्टेबल ने लगाया करोड़ों का चूना। जांच में पता लगा है कि पवन ने पुलिसकर्मियों को ठगने के लिए कहीं तरीके अपनाए. किसी को हाईवे प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट का लालच दिया, तो किसी को अनोखी दवा के बिजनेस में मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया, तो किसी को 20% का ब्याज देने का लालच दिया। राजस्थान के अजमेर जिले का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कहीं पुलिसकर्मियों को ठगी का शिकार बनाया गया. और सबसे अनोखी वाली बात ये है कि उन्हें ठगने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि उन्हीं का साथी कांस्टेबल व दोस्त निकला. पुलिस लाइन अजमेर में पोस्टेड कांस्टेबल पवन मीणा पर आरोप लगा है कि उसने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को करोड़ों के हाईवे प्रोजेक्ट्स और तगड़ी कमाई के सपने दिखाकर ठगा. पवन मीणा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर वो इन प्रोजेक्ट्स में पैसे लगाएंगे तो उनकी कमाई चौगुनी हो जाएगी. वो कहता था, 'नौकरी की सैलरी से घर चलाना मुश्किल है, कुछ बड़ा करना पड़ेगा. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टॉ...

Rohit Sharma के पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्‍म

इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं।  रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रोहित के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रोहित और रितिका का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी एक बेटी समायरा भी है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।

वर्ष 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका से शादी की थी वर्ष 2015 के बाद 3 साल बाद रितिका ने बेटी को जन्म दिया आज उसे बेटी का नाम है समायरा है 
 अब 15 नवंबर 2024 को रितिका ने बेटे को जन्म दिया है इसी को लेकर रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इसी को ऐसी खबर को लेकर टीम इंडिया और उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं संभावना है कि होने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया मैच में भी रोहित शर्मा कप्तानी करेंge

कुछ समय से खराब फार्म से गुजर रहे हैं रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मातु की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था मुझे दिवस में रोहित शर्मा ने 11 टेस्ट माचो में 29.40 की औसत से 588 रन बनाएं
जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने कप्तान पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेगा और ऐसे में अभी भी ये संभव है कि रोहित शायद पहला टेस्ट नहीं खेलें. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बोर्ड ने उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तैयारियां की हुई हैं. ऐसे में जैसे ही रोहित तैयार होते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. उसके बाद भी वो पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह मानसिक, शारीरिक और अभ्यास के तौर पर तैयार होंगे, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अब ये साफ नजर आ रहा है कि वो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उतर सकते है
____________________________________________
बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी

पहले टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्ताःन), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्शस्टीव स्मिथ, , नाथन मैकस्वीनी, मिशेल स्टार्क।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, अभिमन्‍यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।

Comments

Popular posts from this blog

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

अब बैंगलोर में किराए पर दो पहिया इन्फिनिटी E.1 EV   बैंगलोर में इन्फिनिटी E.1 EV बाइक किराए पर लेना आसान है। हम बैंगलोर शहर में मासिक बाइक किराए पर देते हैं। बैंगलोर में सबसे अच्छे बाइक किराए में से एक। हम बैंगलोर में सस्ते बाइक किराए पर देते हैं। स्कूटर किराए पर बैंगलोर हमारे (आपके) पास किराए पर बाइक प्रदान करने की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खोज इंजन पर मेरे पास बाइक किराए पर लेने के लिए हमें खोजें। आप बैंगलोर में किराए पर अच्छी हालत वाली मोटरसाइकिल किराए पर ले सकते हैं। बैंगलोर में बाइक किराए पर लेने के लिए आप जैसे ग्राहक को पाकर हमें बेहद गर्व है। बैंगलोर में बाइक किराए पर लेने के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल वेबसाइट। बैंगलोर में मोटरसाइकिल किराए पर लेने के साथ उच्च गुणवत्ता का आश्वासन। हम हर जगह हैं, अब भारत में कहीं भी बाइक किराए पर लें। बाउंस इनफिनिटी E1 ई-स्कूटर के रंग ई-स्कूटर 5 रंगों में उपलब्ध होगा- स्पार्कल ब्लैक, कॉर्नेट ग्रे, स्पोर्टी रेड, पर्ल व्हाइट और डेसैट सिल्वर। स्टिकर और मोटिफ का उपयोग करके इन्हें अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है। ( Bounce infinity) ब...

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर  बाड़मेर जिले के शिव तहसील के देवका गांव में गेमरदान बाहरठ के घर कन्या के रूप में जन्मे शक्ति स्वरूपा मां आवड़ उपासक आई श्री तखत बाईसा जो जन्म से ही मां आवड़ की पूजा अर्चना और आराधना करते हैं ।  पिछले 4 वर्ष से मातेश्वरी जगत जननी मां आवड़ तेमबड़ेराय राय की बंद गुफा में कठोर तपस्या वह आराधना को संपन्न करके कल शाम 7:00 बजे श्री करणी माता मंदिर देवका में सिंह गर्जना के साथ साक्षात दर्शन दिए हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ वह रात को 10:00 बजे देवका में बने देवी स्थलों के दर्शन के लिए जैसे देवल माता मंदिर, जोमां माता मंदिर, आईनाथ माता मंदिर, माजीसा मंदिर आई श्री तखत बाईसा जो पिछले 4 वर्ष से बंद कमरे में वह उसके अंदर भी ध्यान लगाने व पूजा अर्चना के लिए गुफा बनाई हुई है उसे कमरे वह गुफा के अंदर ना लाइट है ना कोई पंखा कूलर । उस कमरे के अंदर दो सांप भी रहते हैं जो आम भक्तों को सांप सोमवार को ही दर्शन देते हैं और वह कोई खाना-पीना नहीं है । आई श्री तखत  बाईसा के और भी अनेक परसे भी हैं आई श्री तखत बाईसा ने 4 ...

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में

Zyyp electric company banglore  बेंगलुरु में जीप कंपनी की बहुत सारी ब्रांच है और जीप अपने स्कूटर रेंट बेसिस पर प्रोवाइड करते हैं इनका रेंट सिस्टम वीकली बेसिस या फिर मंथली बेसिस रहता है कुछ टोकन अमाउंट एडवांस देना होता है राइडर्स को जैसे ही राइडर्स आता है राइडर्स पहले 1000 से 3000 के बीच में इनको एडवांस सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर जमा करवाता है फिर इनको स्कूटर दिया जाता है स्कूटर नया भी हो सकता है या पुराना भी हो सकता है जैसा भी होता है ठीक चालू कंडीशन में इनको राइडर्स को स्कूटर दिया जाता है और एक जीप का ऐप है उसे ऐप को डाउनलोड करना होता है अप में ही उनको रेंट पे करना होता है इनका रेंट का सिस्टम होता है करीबन वीकली 2200 से 1000 से 1500 के बीच में रेंट रहता है जीप स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है प्लस विदाउट फ्यूल यह चलता है जीप इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार के हैं एक है चार्जिंग जो घर पर चार्ज कर सकते हैं दूसरा है स्वीपिंग जिसमें एक बैटरी आती है और एक बैटरी 50 किलोमीटर के तकरीबन चलती है और जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो बेंगलुरु के हर लोकेशन में एक चार्जिंग स्टेशन बना रहत...