नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़,
Candidate for: 2024 Rajasthan Deoli-Uniara Legislative Assembly bye election
नरेश मीणा ने जड़ा थप्पड़ एसडीएम को दरअसल मामला यह है कि राजस्थान में सात विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं सात विधानसभा में से एक विधानसभा है जिसका नाम देवली है देवली विधानसभा में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ताल ठोकी है
एसडीएम अमित चौधरी को क्यों जड़ा थप्पड़?
दो दिन पहले आसार संहिता लगी और प्रसाव प्रचार खत्म हो गया था । आज वोटिंग हो रही थी और वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने विरोध किया कि वहां पर सिंबल सही से नहीं दिख रहा है थोड़ा ब्लैंक दिख रहा है इस विषय में नरेश मीणा और एसडीएम के बीच कहासुनी हो गई और नरेश मीणा गुस्से में आकर एसडीएम साहब को थप्पड़ जड़ दिया
SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर अचानक चर्चा में आया
उसके बाद नरेश मीणा ने और नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया उसे मौके पर कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता भी थे पूर्व मंत्री वर्तमान प्रत्याशी और बीजेपी के भी नेता वहां पर थे नरेश मीणा का कहना है कि यह प्रॉपर कानून की पालना नहीं कर रहे हैं विपक्ष या बड़ी पार्टियों ने के दबाव में आकर एसडीएम सब हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम जीत रहे हैं विधानसभा से इसलिए हमारे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं
नरेश मीणा
नरेश मीणा एक दिग्गज नेता है और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है उनके चाहने वाले बहुत ज्यादा है समर्थक और उनकी रैलिया में बहुत काफी भीड़ जमा होती हैं कहीं ना कहीं कांग्रेस और बीजेपी को उनकी भीड़ से लग रहा है कि नरेश मीणा जीत जाएंगे
नरेश मीणा शुरू से छात्र राजनीति से जुड़े हैं उन्होंने कॉलेज में छात्र राजनीति में उन्होंने स्टार्ट किया था अपना करियर पॉलिटिक्स में ।
कॉलेज के बाद कांग्रेस में थे लंबे टाइम से, वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस के आलाकमान ने टिकट नहीं दिया तो नरेश मीणा ने निर्दलीय ताल ठोक दी और कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया ।
_____________________________________________
Naresh Kumar Meena
Politician
Main results
Description
Party: Unaffiliated
Candidate for: 2024 Rajasthan Deoli-Uniara Legislative Assembly bye election
_____________________________________________
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी और बड़े समर्थक के रूप में नरेश मीणा को पहचाना जाता रहा है। हालांकि टिकट नहीं मिलने से पार्टी से नरेश मीणा की पहचान एक बागी नेता के रूप में होने लगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें