सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Government Scheme 2025 // पहली बार भाजपा सरकार ने जनता के हक में फैसला लिया है अब मिलेगा देश के 80 करोड लोगों को फ्री राशन+पैसा

 Government Schemes 

सरकार के इस फैसले ने सबको चौंकाया! देश के 80 करोड़ लोगों की पलभर में हो गई चांदी, फ्री राशन के साथ मिलेगी इतनी धनराशि

Government Scheme 2025

अगर आप मुफ्त राशन के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। क्योंकि अब सरकार राशन कार्ड पर न सिर्फ गेहूं, चना, चावल जैसी खाद्य सामग्री मुफ्त देगी, बल्कि 1000 रुपये भी देने की योजना बना रही है।

अगर आप मुफ्त राशन के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। क्योंकि राशन कार्ड अब सिर्फ मुफ्त राशन पाने का दस्तावेज नहीं रहेगा, बल्कि सरकार अब राशन कार्ड पर गेहूं, चना, चावल जैसे खाद्य पदार्थों के साथ-साथ 1000 रुपये भी देने की योजना बना रही है। हालांकि इस रकम का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा। जिन्होंने eKYC कराया होगा। हालांकि इसके लिए लाभार्थी को कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल से पहले यह रकम मिलने का ऐलान होने की संभावनाएं हैं। हालांकि अभी सिर्फ सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित हुई है। सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।


किन-किन लोगों को मिलेगा लाभ आईए जानते हैं 2025

आपको बता दें कि अतिरिक्त लाभ योजना में सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को ही शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिन परिवारों में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है या उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है, उन्हें नकद योजना में शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही इस मदद के लिए पहली पात्रता ईकेवाईसी करवाना बताई जा रही है। क्योंकि बिना ईकेवाईसी वालों को सरकार मुफ्त राशन का लाभ भी नहीं देगी। इसके लिए डेटा तैयार किया जा रहा है।


राशन कार्ड(E-KYC) ई-केवाईसी प्रक्रिया के बारे में

 राशन कार्ड ई-केवाईसी या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके जरिए राशन कार्ड धारकों की पहचान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सत्यापित की जाती है। इस प्रक्रिया में राशन कार्ड धारक को अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि ऑनलाइन अपडेट करानी होती है। साथ ही आधार कार्ड से लिंक कर बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाता है। ईकेवाईसी करवाने के पीछे सरकार का मकसद हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है। क्योंकि देश में करोड़ों फर्जी लोग भी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। जिसके चलते जो लोग वास्तव में पात्र हैं, ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए विभाग ने ईकेवाईसी शुरू की है। ताकि सत्यापन के बाद पात्र लोग ही योजना का लाभ उठा सकें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'PUSHPA-2' movie become a world fayar // Pushpa2 full movie

'पुष्पा 2' मूवी ने रचा इतिहास। Pushpa 2 Dialogues  :            #"पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या ?                            फ्लॉवर नहीं वाइल्ड फायर है"                     #'मैं झुकेगा नहीं साला'       Pushpa2 movie become a world fayar यह फिल्म 14वें दिन TOP-5  में पहुंच गयी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म Pushpa 2 Box Office Collection Day 14 In Hindi : अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है और इसके साथ ही यह खूब कमाई भी कर रही है। खासकर हिंदी बेल्ट में 'पुष्पा 2' ने तहलका मचा रखा है। फिल्म ने हिंदी भाषा में भी खूब कमाई की है। आइए यहां जानते हैं कि रिलीज के 14वें दिन 'पुष्पा 2' ने कितना कलेक्शन किया है? 14वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने कितनी कमाई की? ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। यह फिल्म पांच भाषाओ...

Satish K net worth Income 2024: सतीश कुशवाहा ने बताई 2024 की अपनी इनकम

कौन हैं सतीश कुशवाह? Satish Kushwaha एक Successful YouTuber और Blogger, जो की Satish K Videos (1.6+ Million Subscribers) के नाम से जाने जाते है. Taazatime.com के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2015 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है. सतीश कुशवाहा ने बताया अपनी इनकम  सतीश ने एक यूट्यूब वीडियो जारी किया उसमें उन्होंने बताया कि 2024 में कितनी इनकम सोर्सेस है और जनवरी 2024 से आखरी 30 दिसंबर 2024 तक उन्होंने सारा पैसा कितना कमाया, और किस-किस way से उन्होंने पैसा कमाया, आईए  जानते हैं डिटेल्स में उन्होंने कैसे पैसे कमाए और कितने कमाए सतीश कुशवाहा ने बताया कि मैं पिछले 4 साल से अपनी इनकम ट्रांसपेरेंसी में दिखाता हूं उनका एक टाइटल है ट्रांसपेरेंसी का दूसरा नाम सतीश के वीडियो सतीश ने बताया की मेरे फैंस इनकम देखने के लिए उत्सुक हैं सतीश कुशवाहा की टोटल इनकम सोर्सेस (Income resource) 1.कंटेंट क्रिएशन (Blog) 2. YouTube  (सतीश के वीडियो(Satish k videos,  3.यूट्यूब, सतीश के एक्स्ट्रा(satish k extra), 4.मिलियनर्स इन डिफेंडर्...

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में

Zyyp electric company banglore  बेंगलुरु में जीप कंपनी की बहुत सारी ब्रांच है और जीप अपने स्कूटर रेंट बेसिस पर प्रोवाइड करते हैं इनका रेंट सिस्टम वीकली बेसिस या फिर मंथली बेसिस रहता है कुछ टोकन अमाउंट एडवांस देना होता है राइडर्स को जैसे ही राइडर्स आता है राइडर्स पहले 1000 से 3000 के बीच में इनको एडवांस सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर जमा करवाता है फिर इनको स्कूटर दिया जाता है स्कूटर नया भी हो सकता है या पुराना भी हो सकता है जैसा भी होता है ठीक चालू कंडीशन में इनको राइडर्स को स्कूटर दिया जाता है और एक जीप का ऐप है उसे ऐप को डाउनलोड करना होता है अप में ही उनको रेंट पे करना होता है इनका रेंट का सिस्टम होता है करीबन वीकली 2200 से 1000 से 1500 के बीच में रेंट रहता है जीप स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है प्लस विदाउट फ्यूल यह चलता है जीप इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार के हैं एक है चार्जिंग जो घर पर चार्ज कर सकते हैं दूसरा है स्वीपिंग जिसमें एक बैटरी आती है और एक बैटरी 50 किलोमीटर के तकरीबन चलती है और जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो बेंगलुरु के हर लोकेशन में एक चार्जिंग स्टेशन बना रहत...