सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

mohangadh news: अचानक जमीन से निकला पानी, लगातार तीन दिनों से पानी निकल रहा है जमीन से, रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ट्यूबवेल मशीन जमीन के अंदर चली गई

मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा, यह क्रम दूसरे दिन भी बदस्तूर जारी रहा। चक 3 जोरावाला माइनर 27 बीडी के एक खेत में पानी निकलने से खेत ने तालाब का रूप ले लिया। खेत में खड़ी जीरे की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। शनिवार को जिस गति से पानी निकल रहा था, रविवार को भी उसी गति से पानी निकलता रहा। रविवार को नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ललित चारण, भू-जल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इणखियां के अलावा मोहनगढ़ व पीटीएम थाने के अधिकारी मौजूद रहे। मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में एक खेत में 850 फीट से अधिक गहरा ट्यूबवेल खोदते समय जमीन से फूटा पानी का फव्वारा दूसरे दिन भी जारी रहा। जमीन से तेजी से पानी निकलने के कारण ट्यूबवेल खोदने वाली मशीन व ट्रक वहीं फंस गए, जो देर रात तक पानी से बने गहरे गड्ढे में दबे रहे।  सुबह खुदाई करने वाली मशीन और ट्रक कहीं नजर नहीं आए। उसी रफ्तार से बह रहे पानी ने आसपास के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों की सांसें अभी भी अटकी हुई हैं। आसपास के खेतों में जीरो, ईसब, चना, सरसों आदि फसलें लहलहा रही हैं। किसानों को आशंका है कि अगर पानी नहीं रुका तो पानी एक खेत से दूसरे खेत में जा सकता है और फसलें पूरी तरह बर्बाद होने की आशंका है।
नहरी क्षेत्र के 27 बीडी के चक 3 जोरावाला माइनर से दो दिन से निकल रहा भूमिगत पानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी काला पानी निकलता रहा। चिकनी मिट्टी होने के कारण खेत में काली परत छा गई। रविवार को ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, केयर्न इंडिया एनर्जी की टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने सैंपल लिए। लैब में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायणदास इंखैया का कहना है कि जमीन से पानी उसी गति से निकल रहा है। गैस के साथ निकल रहे पानी में भूमिगत चिकनी मिट्टी भी निकल रही है। इस मिट्टी से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। जिस खेत में पानी भरा है, वहां की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। उपतहसीलदार ललित चारण का कहना है कि अभी भी पानी निकल रहा है। रविवार को ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, केयर्न एनर्जी की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने पानी व मिट्टी के सैंपल लिए हैं। जिनकी लैब में जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।  प्रशासन और पुलिस उन इलाकों पर कड़ी नजर रख रही है जहां जमीन से पानी निकल रहा है।


सरस्वती नदी से जोड़ने में जल्दबाजी होगी 

जैसलमेर के मोहनगढ़ में जमीन से पानी की तेज धारा निकलने की घटना चर्चा में है। इस धारा को प्राचीन सरस्वती नदी से जोड़कर देखा जा रहा है। पत्रकार समुदाय में भी इसे लेकर उत्सुकता है, लेकिन वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिल पाए हैं। भूजल वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी के इस प्रवाह को सरस्वती नदी से जोड़ना जल्दबाजी होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'PUSHPA-2' movie become a world fayar // Pushpa2 full movie

'पुष्पा 2' मूवी ने रचा इतिहास। Pushpa 2 Dialogues  :            #"पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या ?                            फ्लॉवर नहीं वाइल्ड फायर है"                     #'मैं झुकेगा नहीं साला'       Pushpa2 movie become a world fayar यह फिल्म 14वें दिन TOP-5  में पहुंच गयी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म Pushpa 2 Box Office Collection Day 14 In Hindi : अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है और इसके साथ ही यह खूब कमाई भी कर रही है। खासकर हिंदी बेल्ट में 'पुष्पा 2' ने तहलका मचा रखा है। फिल्म ने हिंदी भाषा में भी खूब कमाई की है। आइए यहां जानते हैं कि रिलीज के 14वें दिन 'पुष्पा 2' ने कितना कलेक्शन किया है? 14वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने कितनी कमाई की? ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। यह फिल्म पांच भाषाओ...

Satish K net worth Income 2024: सतीश कुशवाहा ने बताई 2024 की अपनी इनकम

कौन हैं सतीश कुशवाह? Satish Kushwaha एक Successful YouTuber और Blogger, जो की Satish K Videos (1.6+ Million Subscribers) के नाम से जाने जाते है. Taazatime.com के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2015 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है. सतीश कुशवाहा ने बताया अपनी इनकम  सतीश ने एक यूट्यूब वीडियो जारी किया उसमें उन्होंने बताया कि 2024 में कितनी इनकम सोर्सेस है और जनवरी 2024 से आखरी 30 दिसंबर 2024 तक उन्होंने सारा पैसा कितना कमाया, और किस-किस way से उन्होंने पैसा कमाया, आईए  जानते हैं डिटेल्स में उन्होंने कैसे पैसे कमाए और कितने कमाए सतीश कुशवाहा ने बताया कि मैं पिछले 4 साल से अपनी इनकम ट्रांसपेरेंसी में दिखाता हूं उनका एक टाइटल है ट्रांसपेरेंसी का दूसरा नाम सतीश के वीडियो सतीश ने बताया की मेरे फैंस इनकम देखने के लिए उत्सुक हैं सतीश कुशवाहा की टोटल इनकम सोर्सेस (Income resource) 1.कंटेंट क्रिएशन (Blog) 2. YouTube  (सतीश के वीडियो(Satish k videos,  3.यूट्यूब, सतीश के एक्स्ट्रा(satish k extra), 4.मिलियनर्स इन डिफेंडर्...

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में

Zyyp electric company banglore  बेंगलुरु में जीप कंपनी की बहुत सारी ब्रांच है और जीप अपने स्कूटर रेंट बेसिस पर प्रोवाइड करते हैं इनका रेंट सिस्टम वीकली बेसिस या फिर मंथली बेसिस रहता है कुछ टोकन अमाउंट एडवांस देना होता है राइडर्स को जैसे ही राइडर्स आता है राइडर्स पहले 1000 से 3000 के बीच में इनको एडवांस सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर जमा करवाता है फिर इनको स्कूटर दिया जाता है स्कूटर नया भी हो सकता है या पुराना भी हो सकता है जैसा भी होता है ठीक चालू कंडीशन में इनको राइडर्स को स्कूटर दिया जाता है और एक जीप का ऐप है उसे ऐप को डाउनलोड करना होता है अप में ही उनको रेंट पे करना होता है इनका रेंट का सिस्टम होता है करीबन वीकली 2200 से 1000 से 1500 के बीच में रेंट रहता है जीप स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है प्लस विदाउट फ्यूल यह चलता है जीप इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार के हैं एक है चार्जिंग जो घर पर चार्ज कर सकते हैं दूसरा है स्वीपिंग जिसमें एक बैटरी आती है और एक बैटरी 50 किलोमीटर के तकरीबन चलती है और जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो बेंगलुरु के हर लोकेशन में एक चार्जिंग स्टेशन बना रहत...