Skip to main content

कांस्टेबल ने भाई के साथ मिलकर अपने साथी पुलिसकर्मीयो से ठगे करोड़ो रुपए, दिखाए थे बड़े सपने

  अजमेर में दिल दहला देने वाली ठगी, सैकड़ो पुलिसकर्मियों को उनके साथी कांस्टेबल ने लगाया करोड़ों का चूना। जांच में पता लगा है कि पवन ने पुलिसकर्मियों को ठगने के लिए कहीं तरीके अपनाए. किसी को हाईवे प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट का लालच दिया, तो किसी को अनोखी दवा के बिजनेस में मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया, तो किसी को 20% का ब्याज देने का लालच दिया। राजस्थान के अजमेर जिले का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कहीं पुलिसकर्मियों को ठगी का शिकार बनाया गया. और सबसे अनोखी वाली बात ये है कि उन्हें ठगने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि उन्हीं का साथी कांस्टेबल व दोस्त निकला. पुलिस लाइन अजमेर में पोस्टेड कांस्टेबल पवन मीणा पर आरोप लगा है कि उसने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को करोड़ों के हाईवे प्रोजेक्ट्स और तगड़ी कमाई के सपने दिखाकर ठगा. पवन मीणा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर वो इन प्रोजेक्ट्स में पैसे लगाएंगे तो उनकी कमाई चौगुनी हो जाएगी. वो कहता था, 'नौकरी की सैलरी से घर चलाना मुश्किल है, कुछ बड़ा करना पड़ेगा. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टॉ...

Karanaram Bheel : भारत का निवासी, पाकिस्तान में था डाकू, "गिनीज ऑफ़ द वर्ल्ड" बुक्स में नाम, अफगानी लड़की से प्यार!

 भारत का निवासी, पाकिस्तान में था डाकू, "गिनीज ऑफ़ द वर्ल्ड" बुक्स में नाम, अफगानी लड़की से प्यार !

Karanaram bheel jaisalmer story

वैसे तो राजस्थान का हर इलाका और शहर कहानियों से भरा पड़ा है, लेकिन यहां जैसलमेर के रेगिस्तान में एक ऐसी कहानी दबी हुई है जिसे लोग भूल चुके हैं। इस खूबसूरत शहर और रेगिस्तान में सोनार किला है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। करनाराम भील की मौत को आज 28 साल पूरे हो गए लेकिन आज तक उनके सिर का पता नहीं चला, न जाने कहां ले गए दुश्मन सिर को काटकर ! ऐसा बताया जा रहा है की दुश्मन दुश्मनों ने पीछे से आकर धोखे से हमला किया और सिर काटकर अपने साथ ले गए! क्या है यह अनसुलज कहानी आईए जानते हैं विस्तार से........

करणाराम भील राजस्थान के एक जिले जैसलमेर का रहने वाला था। करणाराम भील अक्सर पाकिस्तान जाता रहता था। बताया जा रहा है कि करणाराम एक खूंखार डाकू था और वह भी पाकिस्तान में था। एक बार करणाराम ने जैसलमेर के एक गांव में कुछ जमीन ली थी और उसका जमीन को लेकर एक इकबाल व्यक्ति से विवाद हो गया और उस समय कानाराम ने उनके के बेटे के सामने इकबाल नाम के एक मुस्लिम को गोली मार दी और उसी दिन इकबाल के बेटे ने बदला लेने की ठान ली। जानकारी के मुताबिक करणाराम भील एक खूंखार डाकू होने के साथ-साथ एक ताकतवर आदमी भी था। बताया जा रहा है कि वह ऊंट को  उठा देता था और इसके अलावा जोधपुर की एक जेल में कैद करणाराम भील अपने नाखूनों से जेल को फाड़कर भाग निकला था  यहां तक ​​तो सब ठीक था, इतना ही नहीं कर्णाराम डाकू एक अफगानी लड़की को अपना दिल दे बैठा था और उसकी याद में और उसके प्यार में वो ऐसा संगीतकार बन गया जो देश और दुनिया का या यूं कहें भारत का आखिरी और पहला संगीतकार था 

कुछ समय बाद करनाराम भील को एहसास हो गया था की मुझे कभी भी कोई भी मार सकता है लेकिन वह कहता था अगर किसी में दम है तो सामने आकर लड़े पीछे से या धोखे से कोई वार न करें

एक बार करनाराम भील अपने ऊंट गाड़ी से घर की ओर जा रहा था उसे वक्त पीछे से चार लोग आए और पलक झपकते ही करनाराम के ऊपर हमला कर दिया हमलावरों के पास धारदार हथियार थे उन्होंने हथियार से कानाराम का सिर धड़ से अलग कर दिया और सर को अपने साथ रख लिया | और धड़ को उन्होंने ऊंट गाड़ी पर डाल दिया अब ऊंट गाड़ी सीधी धड़ को लेकर करनाराम के घर तक पहुंच गई लेकिन जो सिर हमलावर साथ लेकर चले गए थे और वह आज तक पता नहीं चला कि वह सिर कहां है इस सिलसिले में करनाराम का परिवार आज भी करनाराम के सिर की तलाश में है जानकारी के मुताबिक करनाराम के परिवार ने बताया कि जब तक सिर ना मिल जाए तब तक हम करनाराम का अंतिम संस्कार हमारे समाज के रीति रिवाज के हिसाब से नहीं करेंगे कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज है कानाराम के बेटे ने कहा है पुलिस हमारे पिता करनाराम का सिर लाकर दे दे हमें अंतिम संस्कार करना है,



लंबी मूछों के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज है नाम

करणाराम की मूंछें आठ फीट लंबी थी. इस कारण उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. उसने कई मूंछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और विजेता रहा था. माना जाता है कि दो अक्टूबर 1988 को दोपहर तीन से चार बजे के बीच करणा भील की हत्या में चार लोग शामिल थे. उनमें से दो लोग पाकिस्तान के सत्तू इलाके के रहने वाले थे. उनके नाम कायम और मेहराब खान थे. बाकी के दो लोग जैसलमेर के पिथोड़ाई गांव के रहने वाले हुसैन और रेदमल थे.


आठ फीट लंबी मूंछों वाले करणाराम

माना जाता है कि इलियास की हत्या का बदला लेने के लिए करणाराम भील की हत्या की गई थी. कहा जाता है एक आरोपी कायम खान इलियास का ही बेटा था. इनके खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में केस भी दर्ज किया गया. लेकिन उन दिनों में बॉर्डर पर तारबंदी नहीं थी इसलिये हत्यारे पाकिस्तान भाग गए. भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि न होने के कारण करणाराम की हत्या के आरोपियों को भारत नहीं लाया जा सका.


करनाराम भील, जैसलमेर के दहिया गांव के रहने वाले थे

करनाराम भील, भारत के सबसे लंबी मूंछ वाले व्यक्ति थे. उनकी मूंछें आठ फ़ीट लंबी थीं और उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज था

करनाराम भील, पक्के शिव-पार्वति के भक्त थे

करनाराम भील, जैसलमेर में कई मूंछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके थे और विजेता भी रहे थे

करनाराम भील की हत्या 2 अक्टूबर, 1988 को हुई थी

Comments

Popular posts from this blog

Bounce Infinity E-Scooter Availability : सबसे बेस्ट Rental स्कूटर बेंगलुरु में, जानिए पूरी प्रक्रिया

अब बैंगलोर में किराए पर दो पहिया इन्फिनिटी E.1 EV   बैंगलोर में इन्फिनिटी E.1 EV बाइक किराए पर लेना आसान है। हम बैंगलोर शहर में मासिक बाइक किराए पर देते हैं। बैंगलोर में सबसे अच्छे बाइक किराए में से एक। हम बैंगलोर में सस्ते बाइक किराए पर देते हैं। स्कूटर किराए पर बैंगलोर हमारे (आपके) पास किराए पर बाइक प्रदान करने की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खोज इंजन पर मेरे पास बाइक किराए पर लेने के लिए हमें खोजें। आप बैंगलोर में किराए पर अच्छी हालत वाली मोटरसाइकिल किराए पर ले सकते हैं। बैंगलोर में बाइक किराए पर लेने के लिए आप जैसे ग्राहक को पाकर हमें बेहद गर्व है। बैंगलोर में बाइक किराए पर लेने के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल वेबसाइट। बैंगलोर में मोटरसाइकिल किराए पर लेने के साथ उच्च गुणवत्ता का आश्वासन। हम हर जगह हैं, अब भारत में कहीं भी बाइक किराए पर लें। बाउंस इनफिनिटी E1 ई-स्कूटर के रंग ई-स्कूटर 5 रंगों में उपलब्ध होगा- स्पार्कल ब्लैक, कॉर्नेट ग्रे, स्पोर्टी रेड, पर्ल व्हाइट और डेसैट सिल्वर। स्टिकर और मोटिफ का उपयोग करके इन्हें अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है। ( Bounce infinity) ब...

4 साल तक बन्द गुफा में बिना कुछ ग्रहण किए तपस्या की, कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर

कलयुग में आव‌ड़ का अवतार शक्ति स्वरूपा आई श्री तखत बाईसा देवका, शिव, बाड़मेर  बाड़मेर जिले के शिव तहसील के देवका गांव में गेमरदान बाहरठ के घर कन्या के रूप में जन्मे शक्ति स्वरूपा मां आवड़ उपासक आई श्री तखत बाईसा जो जन्म से ही मां आवड़ की पूजा अर्चना और आराधना करते हैं ।  पिछले 4 वर्ष से मातेश्वरी जगत जननी मां आवड़ तेमबड़ेराय राय की बंद गुफा में कठोर तपस्या वह आराधना को संपन्न करके कल शाम 7:00 बजे श्री करणी माता मंदिर देवका में सिंह गर्जना के साथ साक्षात दर्शन दिए हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ वह रात को 10:00 बजे देवका में बने देवी स्थलों के दर्शन के लिए जैसे देवल माता मंदिर, जोमां माता मंदिर, आईनाथ माता मंदिर, माजीसा मंदिर आई श्री तखत बाईसा जो पिछले 4 वर्ष से बंद कमरे में वह उसके अंदर भी ध्यान लगाने व पूजा अर्चना के लिए गुफा बनाई हुई है उसे कमरे वह गुफा के अंदर ना लाइट है ना कोई पंखा कूलर । उस कमरे के अंदर दो सांप भी रहते हैं जो आम भक्तों को सांप सोमवार को ही दर्शन देते हैं और वह कोई खाना-पीना नहीं है । आई श्री तखत  बाईसा के और भी अनेक परसे भी हैं आई श्री तखत बाईसा ने 4 ...

Zyyp electric Rental scooter banglore, zyyp company ने निकाले नए स्कूटर अब होंगे राइडर्स के फायदे ही फायदे, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स में

Zyyp electric company banglore  बेंगलुरु में जीप कंपनी की बहुत सारी ब्रांच है और जीप अपने स्कूटर रेंट बेसिस पर प्रोवाइड करते हैं इनका रेंट सिस्टम वीकली बेसिस या फिर मंथली बेसिस रहता है कुछ टोकन अमाउंट एडवांस देना होता है राइडर्स को जैसे ही राइडर्स आता है राइडर्स पहले 1000 से 3000 के बीच में इनको एडवांस सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर जमा करवाता है फिर इनको स्कूटर दिया जाता है स्कूटर नया भी हो सकता है या पुराना भी हो सकता है जैसा भी होता है ठीक चालू कंडीशन में इनको राइडर्स को स्कूटर दिया जाता है और एक जीप का ऐप है उसे ऐप को डाउनलोड करना होता है अप में ही उनको रेंट पे करना होता है इनका रेंट का सिस्टम होता है करीबन वीकली 2200 से 1000 से 1500 के बीच में रेंट रहता है जीप स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है प्लस विदाउट फ्यूल यह चलता है जीप इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार के हैं एक है चार्जिंग जो घर पर चार्ज कर सकते हैं दूसरा है स्वीपिंग जिसमें एक बैटरी आती है और एक बैटरी 50 किलोमीटर के तकरीबन चलती है और जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो बेंगलुरु के हर लोकेशन में एक चार्जिंग स्टेशन बना रहत...