अजमेर में दिल दहला देने वाली ठगी, सैकड़ो पुलिसकर्मियों को उनके साथी कांस्टेबल ने लगाया करोड़ों का चूना। जांच में पता लगा है कि पवन ने पुलिसकर्मियों को ठगने के लिए कहीं तरीके अपनाए. किसी को हाईवे प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट का लालच दिया, तो किसी को अनोखी दवा के बिजनेस में मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया, तो किसी को 20% का ब्याज देने का लालच दिया। राजस्थान के अजमेर जिले का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कहीं पुलिसकर्मियों को ठगी का शिकार बनाया गया. और सबसे अनोखी वाली बात ये है कि उन्हें ठगने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि उन्हीं का साथी कांस्टेबल व दोस्त निकला. पुलिस लाइन अजमेर में पोस्टेड कांस्टेबल पवन मीणा पर आरोप लगा है कि उसने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को करोड़ों के हाईवे प्रोजेक्ट्स और तगड़ी कमाई के सपने दिखाकर ठगा. पवन मीणा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर वो इन प्रोजेक्ट्स में पैसे लगाएंगे तो उनकी कमाई चौगुनी हो जाएगी. वो कहता था, 'नौकरी की सैलरी से घर चलाना मुश्किल है, कुछ बड़ा करना पड़ेगा. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टॉ...
Maharashtra news: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक सरपंच की कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं हमलावरों ने कार के अंदर पेट्रोल से भरे कंडोम भी फेंके। इस हमले में सरपंच समेत एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुलजापुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे हुए इस हमले में सरपंच नामदेव निकम और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों ने कार में पेट्रोल से भरे कंडोम फेंके अधिकारी ने बताया कि मेसाई जवालगा के सरपंच निकम उस समय अपने वाहन से बारुल से गांव जा रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग निकम की कार के पास आए और कार की विंडशील्ड पर अंडे फेंके। इसके बाद हमलावरों ने वाहन का आगे का शीशा तोड़ दिया। फिर उन्होंने कार के अंदर पेट्रोल से भरे कंडोम भी फेंके और उस पर ज्वलनशील ईंधन छिड़क दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया पुलिस ने बताया कि निकम की शिकायत के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 110 के तहत मामला दर...